बेमेतरा । खाद्य एवं नापतौल विभाग के अधिकारियों ने शहर की किराना दुकानों में अधिक मूल्य पर सामग्री विक्रय के संबंध में जांच की । जिसमें बेमेतरा के मेमन ट्रेडर्स नया बस स्टैंड के प्रोप्राराईटर ताहिर मेमन और देवांगन एजेंसी गौरव पथ रोड बेमेतरा प्रोप्राराईटर शंकर लाल देवांगन के दुकान परिसर में जांच के दौरान सामग्री अधिक मूल्य पर विक्रय किया जाना पाया गया। जिसमें राजश्री पान मसाला का (एमआरपी) 120 रूपए प्रिंट था, जिसे उपभोक्ताओं को 200 रू. प्रति पैकेट की दर से विक्रय किया जा रहा था, मौके पर खाद्य विभाग और नापतौल विभाग ने इन दुकान संचालको पर अधिक मूल्य पर सामग्री विक्रय करने के कारण 15-15 हजार रूपये का जुर्माना लगाया। उक्त कार्यवाही के दौरान सहायक खाद्य अधिकरी आशीष रामटेके, खाद्य सुरक्षा अधिकारी जितेन्द्र नेले और नापतौल निरीक्षक कुलेश्वर चौरे उपस्थित थे।

sources