धमतरी – जिले में संचालित अशासकीय नर्सिंग महाविद्यालयों में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र विद्यार्थियों को वर्ष 2019-20 के लिए विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति प्रदान किया जाना है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 22 सितम्बर से आमंत्रित किए गए हैं। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2019-20 के लिए जीएनएम, एसएससी नर्सिंग एवं पोस्ट बेसिक नर्सिंग (नवीनीकरण) के विद्याथियों के पंजीयन एवं संस्थाओं को प्रस्ताव एवं स्वीकृति लाॅक करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन 22 से 28 सितम्बर तक किया जा सकता है। ड्राफ्ट प्रपोजल सितम्बर तक लाॅक किया जाएगा तथा स्वीकृति आदेश को 30 सितम्बर तक लाॅक किया जाएगा। बताया गया है कि निर्धारित तिथियों के उपरांत शिक्षा सत्र 2019-20 की पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए किसी भी प्रकार के ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। यदि कोई पात्र विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाता है तो उसके लिए संस्था प्रमुख स्वयं जिम्मेदार होंगे।

938 replies on “नर्सिंग विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन पंजीयन आज से”