रायपुर- राज्य शासन के संसदीय सचिव श्री इन्द्रशाह मंडावी ने राजनांदगांव जिले के सुदूर वनांचल मोहला ब्लॉक के संकुल केन्द्र कंदाड़ी में संकुल स्तरीय डिजीटल स्कूल का शुभारंभ किया। इस संकुल केन्द्र में कंदाड़ी के 14 प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में स्मार्ट क्लास के लिए एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी लगाया गया है। इस तरह संकुल केन्द्र कंदाड़ी जिले का पहला स्मार्ट संकुल बन गया है, जहां संकुल के शत-प्रतिशत शालाओं में स्मार्ट क्लास बनाया गया है। श्री मंडावी ने इस कार्य के लिए शिक्षकों को प्रेरित करने वाले संकुल समन्वयक श्री केवल राम साहू के कार्यों की सराहना करते हुए संकुल के शिक्षकों एवं समन्वयक की प्रशंसा की। श्री मंडावी ने विकासखंड स्तर पर डिजिटल एजुकेशन के लिए शिक्षकों को प्रेरित करने वाले मोहला एबीईओ श्री राजेन्द्र कुमार देवांगन की दूरदर्शिता तथा समाजसेवी श्री संजय जैन के सहयोग को समुदाय के अन्य लोगों के लिए शिक्षा दान का अनुकरणीय उदाहरण बताया। मोहला ब्लॉक की इस पहल में पढ़ई तुहर दुआर के जिला मीडिया प्रभारी श्री सतीश ब्यौहरे के सहयोग और मार्गदर्शन से भी शिक्षकों को लाभ मिल रहा है। एबीईओ श्री देवांगन ने बताया कि शिक्षा विभाग मोहला के इस पहल का मुख्य उद्देश्य बच्चों को आधुनिक शिक्षा से जोडना तथा डिजिटल तरीके से अध्यापन कराना है। 

 कार्यक्रम के दौरान जिला नोडल श्री सतीश ब्यौहरे ने मोहला टीम को बधाई देकर इस नवाचार की सराहना की है और शिक्षकों के उत्साह को बढ़ाने के लिए अपनी तरह से एक स्मार्ट टीवी दान करने की पहल भी है। बेहतर कार्य के लिए कंदाडी संकुल समन्वयक श्री केवल राम साहू को इस कार्यक्रम में संसदीय सचिव द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत मोहला अध्यक्ष श्री लगनू राम चंद्रवंशी, जनपद पंचायत मोहला उपाध्यक्ष श्रीमती गमिता लोन्हारे, जनपद सदस्य श्री नोहरू राम कुमेटी, ग्राम कंदाड़ी सरपंच श्री झम्मन पुसारे, ग्राम कनेरी सरपंच श्री सरजूराम राणा, ग्राम रामगढ़ सरपंच श्री अशोक कुमार मांझी, श्री नारद कचलामे, मीना मांझी, श्री निखिल देशमुख, श्री अजय राजपूत, ऐश्वर्य साहू तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

One reply on “संसदीय सचिव श्री इंद्रशाह मंडावी ने कंदाड़ी में किया संकुल स्तरीय डिजिटल स्कूल का उद्घाटन”