उत्तर बस्तर कांकेर – जिले में संचालित सभी छात्रावास-आश्रम, प्रयास आवासीय विद्यालय, एकलव्य आदर्श विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ‘‘बिहान’’ के तहत संचालित महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से दैनिक उपयोग की सामग्री उपलब्ध कराने की सुचारू व्यवस्था हेतु गठित विकासखण्ड स्तरीय समन्वय समिति में आंशिक संशोधन किया गया है। इस समिति में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को अध्यक्ष तथा मण्डल संयोजक को सदस्य सचिव बनाया गया है और महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी को सदस्य एवं विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक एवं आश्रम-छात्रावास के अधीक्षक एवं अधीक्षिकाओं को समिति के सदस्य बनाया गया है।

325 replies on “खण्ड स्तरीय समन्वय समिति के गठन में आंशिक संशोधन”