Participation through industrial establishments for smooth traffic and beautification

रायपुर – प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा जिले में लोगों के लिए यातायात को सुगम बनाने तथा जिले के सौन्दर्यीकरण के लिए जिले में स्थापित औद्योगिक प्रतिष्ठानों से अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कहा है। श्री अग्रवाल ने आज कोरबा के नगर निगम के सभा गृह में जिले के औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। 

 राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोरबा के विभिन्न क्षेत्रों की सड़कों को यातायात के लिए सुगम बनाने और सड़कों दुरूस्त कराने में अपना योगदान प्रदान करें। बैठक में कोरबा नगर पालिक निगम के महापौर श्री राजेश ईश्वर प्रसाद, सभापति श्री श्याम सुन्दर सोनी, नगर निगम आयुक्त श्री एस जयवर्धने और कोरबा जिले के विभिन्न अद्योगित प्रतिष्ठानों के अधिकारी मौजूद थे।