कोई मसला नहीं

रायपुर – मध्यप्रदेश में मचे राजनीतिक कलह के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी विपक्ष की राजनीति गरमाती जा रही है। छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने अपने एक बयान में कहा था कि मध्यप्रदेश की तरह ही छत्तीसगढ़ से भी कांग्रेस की सरकार जल्द ही जा सकती है।
इस बयान को कांग्रेस ने आड़े हाथ लेते हुए इस पर तीखा विरोध भी जताया। दरअसल छत्तीसगढ़ में सांख्य बल के अनुसार कांग्रेस तीन चौथाई बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज है।

वहीं विपक्ष में बैठी भाजपा अन्य क्षेत्रीय दलों का साथ मिलाकर 20 विधायक ही हैं। भाजपा विधायक भीमा मांडवी को नक्सलियों ने विस्फोट कर मार दिया था वहीं पूर्व मुख्यमंत्री व मरवाही से विधायक अजीत जोगी का हाल ही में निधन हो गया। इन दो सीटों को मिलाकर प्रदेश में विपक्ष के पास 22 विधायक थे। इनमें से एक सीट पर कांग्रेस की देवती कर्मा विधायक निर्वाचित हुईं। साथ ही मरवाही की सीट अभी खाली है।
इस पूरे राजनीतिक घटनाक्रम के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बयान दिया है। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि विधायकों के बीच असंतोष है, सरकार गिराने का भाजपा का कोई मसला नहीं।

sources