कवर्धा – कबीरधाम पुलिस कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये होम क्वाॅरेन्टाईन एवं क्वाॅरेन्टाईन सेंटरों की कर रही सरप्राईज चेकिंग कर रही है। होम क्वाॅरेन्टाईन किये गये लोगों का घर में नहीं रहने एवं बाहर घूमते पाये जाने पर महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। पुलिस अधीक्षक के.एल.ध्रुव ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना,चौकी,कैम्प प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया है कि क्वाॅरेन्टाईन सेन्टर एवं होम क्वाॅरेन्टाईन किये गये व्यक्तियों की प्रतिदिन सरप्राईज चेंकिंग समय समय पर करते रहे ताकि यह बाहर निकलकर किसी और के संपर्क में न आयें। अभी वर्तमान में संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इसका विशेष ध्यान रखा जाना हम सभी का दायित्व है, जिसे निभाना कबीरधाम पुलिस के सभी अधिकारी/कर्मचारियों की जिम्मेदारी है।

sources

39 replies on “क्वारंटाइऩ सेंटरों की नियमित जांच की जाएःएसपी”