रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास के पास मंगलवार को एक अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा गई।  घटना के दौरान सीएम हाउस की सुरक्षा में तैनात जवान बाल-बाल बचे।  यह हादसा सिविल लाइन थाना क्षेत्र में छत्तीसगढ़ क्लब के ठीक सामने हुआ।  बताया जा रहा है कि आज सुबह तकरीबन 10 बजे कार नंबर CG-04 MG-8090 भगत सिंह चौक की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही थी।  सीएम हाउस के गेट नंबर दो के पास कार अनियंत्रित हो गई।  तेज रफ्तार के कारण यह कार चौक के पास डिवाइडर से टकरा गई। 


सिविल लाइन थाने के एसआई विनोद कश्यप ने बताया कि पूछताछ के दौरान कार चालक समर जब्बल ने जानकारी दी कि सीएम हाउस के सामने अचानक उसकी कार के आगे कोई आदमी आ गया।  कार चालक ने उसे बचाने के चक्कर में नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार की वजह से कार डिवाइडर से जा टकराई। हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

हालांकि इस हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए।  घटना में कार चालक को हल्की चोट आई है।  हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल से कार को क्रेन की सहायता से हटाया गया।  आपको बता दें कि सीएम हाउस के आसपास हमेशा वीआईपी मूवमेंट रहती है।  ऐसे में कार एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस तुरंत अलर्ट हो गई। 

sources