रायपुर : मुख्यमंत्री ने बलरामपुर जिलेे में डबरी में डूबने से तीन बहनों की मृत्यु पर

गहरा दुःख व्यक्त किया

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज बलरामपुर-रामानुंजगंज जिले में तीन बच्चियों के डबरी के गहरे पानी में डूबने से हुई मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि बलरामपुर जिले के विकासखंड रामचन्द्रपुर के ग्राम सिलाजु के कलोरियापारा में आज दोपहर पांच बच्चियां गांव के डबरी में नहाने गई थी। जिसमें से तीन बहनें संगीता (13 वर्ष), निर्मला (10 वर्ष) और पूजा (12 वर्ष) के नहाते-नहाते गहरे पानी में जाने के फलस्वरूप मृत्यु हो गई। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की जा रही है। 
 

Comments are closed.