21 से शुरू होगी राजीव न्याय योजना, 20 लाख किसानों को मिलेगा फायदा

रायपुर – (वीएनएस)। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर 21 मई से छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए राज्य सरकार राजीव किसान न्याय योजना की शुरूआत करने जा रही है। बताया जा रहा है कि 21 मई से प्रदेश के लगभग 20 लाख किसान परिवारों के खाते में धान के अंतर की राशि आनी शुरू हो जाएगी। हालांकि फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पहली किस्त में अब कितनी राशि किसानों के खाते में डाली जाएगी। लेकिन सरकार को अपने वादे के मुताबिक 685 रुपये अंतर की राशि धान किसानों के खाते में डालनी है। आपको बता दें कि राज्य सरकार ने इससे पहले अप्रैल से इसे देने की घोषणा की थी। लेकिन कोरोना के संकट के चलते लागू नहीं कर पाई। सरकार ने कहा था कि इसे दो कि़स्त में जारी किया जाएगा।
आपको बता दें कि सरकार ने इस साल करीब 83 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की है। कांग्रेस ने वादा किया था कि वो हर साल किसानों को 2500 रुपये धान का समर्थन मूल्य देगी। लेकिन केंद्र सरकार ने उन राज्यो से धान खरीदने से मना कर दिया था जो किसानों को बोनस की राशि दे रहे हैं। इसके बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐलान किया था कि 2500 और केंद्र की दर के बीच जो अंतर की राशि होगी, उसको राजीव किसान न्याय योजना के नाम से दिया जाएगा। इसकी शुरूआत 21 मई से होने जा रही है।

sources

Comments are closed.