छत्तीसगढ़ में कोरोना से दूसरी मौत, निजी अस्पताल में हुई मृत्यु

रायपुर – छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, कि प्रदेश में कोरोना से एक और मौत हुई है। मृतक राजधानी के बिरगांव के कैलाश नगर का रहने वाला था। मृतक दूसरी समस्या से निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था, उसका सेम्पल कोरोना जांच के लिए एम्स भेजा गया था, जो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एम्स प्रबंधन ने इसकी पुष्टि की है। राज्य में पहली मौत प्रवासी मजदुर का दुर्ग में हुआ था, जो कलकत्ता जा रहा था। इसकी पुष्टि स्वास्थय विभाग ने की थी


जानकारी के मुताबिक मृतक युवक (37 वर्षीय) की कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, उरला स्थित एक निजी फैक्ट्री में काम करता था, दो दिन पहले ही लंग्स में इंफेक्शन की शिकायत के बाद उसे राजधानी के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां आज उसकी मौत हो गई है। राजधानी में हुई दूसरी मौत के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गई है और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना प्रभावित सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 321 पहुंच गई है। अब तक प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 404 हो गई है। जिसमें से 83 लोग स्वस्थ हो कर घर जा चुके है।

sources

Comments are closed.