The commissioner inspected the Paddy Procurement Center

रायपुर – बिलासपुर संभाग के कमिश्नर डॉ. संजय अलंग ने आज जांजगीर चांपा जिले के ग्राम सरखों स्थित धान उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केन्द्र में आवश्यक व्यवस्था, बारदाने की उपलब्धता आदि की जानकारी ली। उन्होंने समिति के पदाधिकारियों से चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने अवगत कराया कि जिले में 93 प्रतिशत से अधिक की धान की खरीदी हो गई है। निर्देशानुसार छोटे किसानों को प्राथमिकता के आधार पर पहले टोकन जारी किया जा रहा है। धान की सुरक्षा के लिए कैप कव्हर, डबल लेयर तिरपाल आदि की व्यवस्था की गई है। धान उठाव एवं बारदान की उपलब्धता पर भी सतत निगरानी रखी जा रही है। इस मौके पर संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।