जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए दिए निर्देश


महासमुन्द : जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए जिले के संबंधित अधिकारियों को गावों में कोटवार के माध्यम से मुनादी कराने को कहा हैं। उन्होंने कहा है कि होम आइसोलेशन में रहने वाले संक्रमित व्यक्ति घर में ही स्नान करें। ग्रामीण निस्तारी तालाब में नहाने जाए तो बाल्टी, मग्गा लेकर जाएं, जिसमें तालाब से पानी भरकर स्नान घाट से थोड़ी दूर ले जाकर नहाएं। जिससे किसी भी संक्रमित व्यक्ति के नहाने के बाद भी पानी तालाब में जाकर न मिले और तालाब का पानी दूषित न हो एवं अन्य लोगों के संक्रमित होने की संभावना न रहे।
इसी तरह विवाह की अनुमति के आवेदन पत्र में ही वर और वधू पक्ष से विवाह में शामिल होने वाले परिजनों के नाम, पता तथा आधार नंबरों का विवरण लिया जाए और यह विवरण तहसीलदार द्वारा सम्बंधित खण्ड चिकित्सा अधिकारी को भेजी जाए। जिससे विवाह के दो दिवस पूर्व स्वास्थ्य विभाग का दल विवाह में शामिल होने वाले व्यक्तियों की जाँच करेंगे तथा जाॅच में नेगेटिव रिपोर्ट आने वाले व्यक्ति को ही विवाह में शामिल होने की अनुमति देंगे। इसके अलावा अनुमति पत्र तथा नेगेटिव रिपोर्ट वाले व्यक्तियों की सूची संबंधित थाना प्रभारी को भेजें। थाना प्रभारी यह सुनिश्चित करेंगे कि पात्र व्यक्ति ही विवाह समारोह में शामिल हो।

1,186 replies on “जिला प्रशासन द्वारा कोविड महामारी की रोकथाम के लिए जिले में किया जा रहा है नवाचार”