The three-day national seminar begins in the Directorate of Culture

रायपुर – संचालनालय संस्कृति एवं पुरातत्व, महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय, परिसर स्थित सभागार में 05 फरवरी 2021 से तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र तिवारी एवं अध्यक्षता संसदीय सचिव श्री कुंवरसिह निषाद ने की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में राम वन गमन मार्ग के प्रणेता श्री रामअवतार शर्मा उपस्थित थे। इस मौके पर राम वन गमन परिपथ पर केन्द्रित छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। 

कार्यक्रम में स्वागत भाषण संचालक संस्कृति एवं पुरातत्व श्री विवेक आचार्य ने दिया। राम वन गमन पथ के विषय पर श्री शर्मा ने अपने वक्तव्य दिए। संसदीय सचिव श्री निषाद ने ग्रामीण अंचलों में मनाएं जाने वाले राम सप्ताह एवं नवधा रामायण के विषय में बताया। कार्यक्रम तीन सत्रों में सम्पन्न हुआ जिसमें देश के विभिन्न स्थानों से आए विषय विशेषज्ञों ने राम के मूर्त एवं अमूर्त रूप का आलेख का पठन किया। बलौदाबाजार से आए श्री गुलाराम एवं साथियों द्वारा राम नामी भजन और बालोद जिले के श्री नेतराम साहू एवं साथियों द्वारा श्री राम वनवास एवं केंवट मिलन की प्रस्तुति दी गई।

The three-day national seminar begins in the Directorate of Culture