कसडोल सहित 4 स्थलों पर कल 10 सितम्बर को विशेष जॉच शिविर

बलौदाबाजार– विशेष कोरोना जांच शिविर की कड़ी में कल 10 सितम्बर को कसडोल विकासखण्ड के 4 स्थलों पर शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर कसडोल के नगर भवन सहित नगर पंचायत टुंड्रा, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल बया और शासकीय स्कूल चांदन में एक साथ लगेंगे। शिविर सवेरे 11 बजे से निर्धारित स्थलों पर शुरू होगा, जो कि अपरान्ह 3 बजे तक चलेगा। स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा एंटीजन एवं आरटीपीसीआर दोनों तरह के नमूने लिए जाएंगे। एंटीजन टेस्ट का नतीजा कुछ ही घण्टे में मिल जाता है, जबकि आरटीपीसीआर का सैम्पल रायपुर भेजा जाता है। एक-दो दिन परिणाम आने में लग जाता है। कलेक्टर श्री सुनील जैन की विशेष पहल पर आयोजित शिविर में विकासखण्ड कसडोल के पटवारी, कोटवार से लेकर समस्त राजस्व अमला, पंचायत सचिव, रोज़गार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, मितानिन, आरएईओ, थाना प्रभारी एवं स्टाफ आकर जांच कराएंगे। जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन भी शिविर का लाभ उठा सकते हैं।कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने मैदानी अमले को इन शिविरो में भेजकर जांच करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम श्री मिथिलेश डोनडे ने इन स्थलों का दौरा कर शिविर की तैयारियों का जायज़ा लिया। उन्होंने बताया की स्थलों पर शिविर सम्बन्धी तमाम तैयारियां पूरी हो गई हैं। श्री डोण्डे ने क्षेत्र की जनता और मैदानी शासकीय कर्मियों को इस विशेष जॉच एवं निःशुल्क शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

272 replies on “जिले में जारी है सघन कोरोना जांच अभियान”