NSS students

Joharcg.com 26 सितंबर से 14 अक्टूबर 2021 तक इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन के बैनर तले रेलवे स्टेशन बिश्रामपुर में आयोजित लाइफ लाइन एक्सप्रेस चिकित्सा शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर के स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी श्री चंद्र भूषण मिश्र के निर्देशन में जिला प्रशासन के कंधे से कंधा मिलाकर निरंतर सेवा देते हुए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया तथा महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। इस अवधि में स्वयंसेवकों ने पंजीयन, मरीजों की देखभाल, उनकी भोजन व्यवस्था आदि विभिन्न गतिविधियों में तत्परता से अपनी सेवा प्रदान कर मानवता की मिसाल कायम की तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के मूल मंत्र “समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व विकास“ को चरितार्थ किया। स्वयंसेवकों में रीता, ब्रिकेश, कवलेश्वर, शुभम दिवाकर, भारती कुर्रे, वर्षा मानिकपुरी, अनीता राजवाड़े, चंदन, नागेंद्र आदि प्रमुख रहे। स्वयंसेवकों के इस निस्वार्थ योगदान हेतु जिला प्रशासन द्वारा सभी स्वयंसेवकों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं अपर संचालक उच्च शिक्षा क्षेत्रीय कार्यालय सरगुजा डॉ. एस एस अग्रवाल, डॉ. अनिल कुमार सिन्हा कार्यक्रम समन्वयक संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, प्रो. मानिकचंद हिमधर जिला संगठन सूरजपुर एवं कोरिया, श्री सुनील अग्रवाल अध्यक्ष जनभागीदारी समिति तथा कार्यक्रम अधिकारी श्री चंद्र भूषण मिश्र ने सभी स्वयंसेवकों को उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी हैं।



लाइफ लाइन शिविर में सेवा दिए एनएसएस के छात्र हुए सम्मानित

शासकीय महाविद्यालय बिश्रामपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के कुल 23 स्वयंसेवकों ने लाइफ लाइन एक्सप्रेस में 26 सितंबर से 13 अक्टूबर तक चिकित्सा शिविर में आने वाले सभी मरीजों को अपनी सेवा दी। सहयोग एवं नेक कार्य के लिए जिला प्रशासन के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर एनएसएस के स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया। सभी स्वयंसेवकों ने निरंतर उक्त अवधि में दिन और रात दोनों समय में अपने सेवा दिया है, इसके लिए महाविद्यालय और बिश्रामपुर अंचल में खुशी व्याप्त है। साथ ही साथ हमारे विश्वविद्यालय भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि स्वयंसेवकों ने अपने सेवा के माध्यम से परिचय दिया है। इस कार्य में मुख्य रूप से कार्यक्रम अधिकारी प्रो. डी पी कोरी ने लगातार स्वयंसेवकों को प्रेरणा देते रहे। स्वयंसेवकों में नित्यानंद, मनोज मौर्य, रुपेश, सुखदेव, मनीष एक्का, मुकुल, गजानंद, संतोष यादव, शिरोमणि, फूल सिंह, तुलसी, उषा राजवाड़े, यशोदा राजवाड़े, यशवंती सिंह, लीना, आरती, मोहनी राजवाड़े इन सभी को सेवा कार्य के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पी एन सिंह ने बधाई दी हैं।

172 replies on “शास. रेवती रमण महाविद्यालय के एनएसएस छात्रों ने लाइफ लाइन शिविर में दी अपनी सेवा”