Borai River

कोरई पठार से बोराई नदी उपजी है। अपने उद्गम से दक्षिण की ओर बहती हुई, यह महानदी नदी में मिलती है। यह शिवनाथ नदी की प्रमुख सहायक नदियों में से एक है।

बोरई नदी अथवा ‘बोराई नदी’ छत्तीसगढ़ राज्य से प्रवाहित होती है। इस नदी का उद्गम स्थल कोरबा के पठार से हुआ है।

  • यह नदी कोरबा के पठार से निकलकर दक्षिण दिशा में बहती हुई महानदी में विलिन हो जाती है।
  • बोरई शिवनाथ की प्रमुख सहायक नदी है।
  • इसका प्रवाह क्षेत्र लगभग 1,810 वर्ग किलोमीटर है।

PHOTO GALLERY