शिव मंदिर जगन्नाथपुर – बालोद जिले से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अत्यंत ही पुराना लगभग12 वी शताब्दी का शिव मंदिर, जो की तालाब किनारे एक ऊँचे स्थान पर स्थित है। समय के साथ इसका निर्माण बड़ी ही कलात्मकता के साथ किया गया है। यह मंदिर चारों ओर स्तंभों पर खड़ा है जिसके ऊपर छत भी है जो की मंडप जैसी आकृति में ऊपर की ओर जाता है। पत्थरो पर की गई नक्काशियां भी काफी खूबसूरत नजर आती है। मंदिर में शिवलिंग के साथ ही गणेश जी की प्रतिमा स्थापित है। तालाब किनारे स्थित इस मंदिर में आप कभी भी चले जाएं श्रद्धा व शांति बनी रहती है।
शिव मंदिर जगन्नाथपुर, बालोद
