kanker dhara Waterfall Bastar

kanker dhara Waterfall Bastar बस्तर जिले में कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में स्थित इस जलप्रपात की ऊंचाई 20 फुट है । कांगेर घाटी से होकर गुजरने वाली कांगेर नदी पर स्थित इस जलप्रपात का पानी स्वच्छ रहता है इस नदी के भैसादरहा नामक स्थान पर मगमच्छ प्राकृतिक रूप से पाए जाते हैं । 

कांगेर धारा कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान, जगदलपुर से 36 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। कांगेर धारा तक पहुँचने के लिए, उद्यान के द्वार पर स्थित जिला वन कार्यालय की अनुमति और टिकट लेना होता है। उद्यान में घूमने के लिये सबसे अच्छा मौसम जाड़ों से शुरू होकर गर्मियों तक रहता है, उसके बाद जुलाई के महीने में मॉनसून के मौसम की शुरुआत से ही उद्यान बंद कर दिया जाता है।

कांगेर घाटी की गोद में होने के नाते कांगेर झरने की धारा वास्तव में लहराती हुई चट्टानों के बीच कांगेर नदी से निकलती है। भूवैज्ञानिक कहते हैं कि यह इलाका तलछटी भूभाग था, जिसमें आगे चलकर जलती हुई चट्टाने आ गई, जिसकी वजह से इलाका में टेढ़ी-मेढ़ी आकृति का हो गया।

PHOTO GALLERY