रोटरी गार्डन के नाम से मशहूर रहा व्यापार विहार का दीनदयाल उद्यान फन पार्क के नाम से जाना जाएगा। बच्चों के मनोरंजन के लिए टाय ट्रेन, झूला, बाल गेम्स इत्यादि रखा गया है।
दीनदयाल फन पार्क में सुबह दो घंटे और शाम को दो घंटे निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। यह प्रवेश उनके लिए होगा जो पार्क में योगा करने और व्यायाम आदि के लिए आते हैं। इनके अलावा अन्य किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उद्यान की सुरक्षा के लिए गार्ड्स तैनात किए जा रहे हैं। उद्यान के बीचों बीच पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा स्थापित है। इसके एक तरफ रोटरी गार्डन था और दूसरी तरफ ओपन था जहां पर हर कोई आ जा सकता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब प्रवेश शुल्क लेकर ही अंदर जाने दिया जाएगा।