छत्तीसगढ़

joharcg.com रायपुर।  छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री हो चुकी है, लेकिन दो दिन से आगे नहीं बढ़ पा रहा है। फिलहाल व्यापक बारिश की स्थिति अब तक नहीं बन पाई है। मौसम विभाग का कहना है कि 13 जून से ही बारिश की गतिविधि बढ़ेगी और इसके बाद प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मानसून बड़ी तेजी के साथ आगे बढ़ेगा। इधर, मानसून द्रोणिका के प्रभाव से बस्तर क्षेत्र में बारिश के आसार बने हुए है, वहीं अगले तीन दिनों में छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में तीन डिग्री की बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में अंधड़ व बारिश के बिजली भी गिर सकती है। विभाग के अनुसार 13 जून से ही बारिश की गतिविधि बढ़ेगी और इसके बाद प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मानसून बड़ी तेजी के साथ आगे बढ़ेगा।