Dudha River

Dudha River District Kanker दूध नदी छत्तीसगढ़ राज्य में प्रवाहित होने वाली नदी है। इसका उद्गम कांकेर से लगभग 15 कि.मी. की दूरी पर स्थित मलाजकुण्डम पहाड़ी से हुआ है, जो पूर्व की ओर बहते हुए महानदी में मिल जाती है।

  • यह नदी महानदी की सहायक नदियों में से एक है।
  • दूध नदी के तट पर पीचिंग निर्माण का कार्य नहीं होने के कारण नदी की तेज धार से भूमि का कटाव तेजी से हो रहा है।
  • इस नदी में अक्सर पानी कम रहता है, लेकिन वर्षा के दौरान इसमें बाढ़ आ जाती है। नदी का प्रवाह भी काफ़ी तेज हो जाता है, जिससे नदी किनारे जमीनों का तेजी से कटाव होता है।

मलाजकुंडम दूध नदी का जलप्रपात है। इस जलप्रपात का दृश्य नीचे से मनोहारी लगता है। पूरी जलराशि अलग-अलग चरणो में नीचे तक आती है। चारों ओर हरियाली इसके सौंदर्य को और निखारती है। बडी जलराशि की धार जब नीचे आती है तो सैकडों फुहारें अपने साथ लाती है। जलराशि कहां से आ रही है यह जानने की उत्कंठा चट्टानो पर उपर चढने को मजबुर कर देती है। उपर चढने पर नीचे छोटी सी घाटी का अलग रूप देखने को मिलता है। उपर जाने पर दूध नदी का उद्गम स्थल मिलता है। यही से धारा निकलती है और पहाडी से नीचे आकर नदी का रूप धारण करती है। जलप्रपात नीचे आकर एक स्थान पर इकट्ठा होकर कुंड का रूप बनाता है। इसीलिये इसका नाम मलाजकुंडम पडा।

PHOTO GALLERY