Udanti Sitanadi Tiger Reserve
Udanti Sitanadi Tiger Reserve उदन्ती सीतानदी टायगर रिजर्व, की अधिसूचना छत्तीसगढ़ शासन के क्रमांक/एफ-8-43 /2007/10-2 रायपुर दिनांक-20/02/2009 को की गई । उदन्ती सीतानदी टायगर रिजर्व में शुद्व नस्ल के भैसों हेतु प्रयासरत है । वर्तमान में 01 मादा वनभैस एवं मादा बच्चा और 09 नर वनभैसा है, इनके संख्या को बढ़ाने हेतु जुगाड़ में लगभग 25.00 हे0 क्षेत्र में रेस्क्यू सेंटर बनाया गया है, जहाँ मादा वनभैसा के प्रजनन से इनकी संख्या में वृद्धि की जा सके परन्तु अब नर वनभैस वृद्धि हो गई है और इनके वंश को चलाने हेतु मादा वनभैस की अत्यंत आवश्यकता है। अतएव करनाल, हरियाणा स्थित संस्थान में क्नोनल मादा वनभैस तैयार किया जा रहा है, जिसके तैयार होते ही उसे उदन्ती सीतानदी टायगर रिजर्व में लाई जायेगी जिससे कि वंश वृद्धि होगी ।
कैसे पहुंचें:
बाय एयर
स्वामी विवेकानन्द अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा रायपुर से 163 किमी.
ट्रेन द्वारा
रायपुर रेल्वे स्टेशन से 177 किमी.
सड़क के द्वारा
पंडरी बस स्टैंड रायपुर से 177 किमी.