Champa Railway Station

Champa Railway Station चम्पा जंक्शन रेलवे स्टेशन जांजगीर-चम्पा जिले, छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है। इसका कोड CPH है। यह चंपा शहर में कार्य करता है। स्टेशन में तीन प्लेटफार्म हैं। प्लेटफार्मों को अच्छी तरह से आश्रय नहीं दिया गया है। इसमें पानी और स्वच्छता सहित कई सुविधाओं का अभाव है।चंपा रेलवे स्टेशन हावड़ा-नागपुर-मुम्बई लाइन के टाटानगर-बिलासपुर खंड के साथ-साथ गवरा-चम्पा लाइन पर स्थित है जो कोरबा से जुड़ती है।

ट्रेनें

  1. रायगढ़ गोंदिया जन शताब्दी एक्सप्रेस,
  2. वैनगंगा एक्सप्रेस,
  3. पुरी – वलसाड साप्ताहिक एक्सप्रेस,
  4. हटिया – पुणे बिवेकली एक्सप्रेस,
  5. हावड़ा-हापा-ओखा लिंक एक्सप्रेस,
  6. रायगढ़ – एच। निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस,
  7. आजाद हिंद एक्सप्रेस,
  8. हावड़ा अहमदाबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस,
  9. मुंबई एलटीटी – भुवनेश्वर एसएफ एक्सप्रेस,
  10. वलसाड – पुरी एसएफ एक्सप्रेस,
  11. पोरबंदर संतरागाछी कवि गुरु एक्सप्रेस,
  12. शालीमार – भुज साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस,
  13. हावड़ा मुंबई मेल,
  14. कोरबा एक्सप्रेस,
  15. बिलासपुर-पटना साप्ताहिक एसएफ एक्सप्रेस,
  16. हीराकुंड एक्सप्रेस,
  17. कलिंग उत्कल एक्सप्रेस,
  18. पुरी जोधपुर एक्सप्रेस,
  19. विशाखापत्तनम-कोरबा एक्सप्रेस,
  20. शालीमार लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस,
  21. शालीमार – उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस,
  22. दक्षिण बिहार एक्सप्रेस,
  23. गेवरा रोड-नागपुर शिवनाथ एक्सप्रेस,

PHOTO GALLERY