Tatamari Pahad District
Tatamari Pahad धन-धान्य की अधिश्ठात्री शक्ति -स्वरूपा माता महालक्ष्मी शक्ति पीठ छत्तीसगढ़ टाटामारी सुरडोंगर केषकाल में आदिमकाल से पौराणिक मान्यताओें पर अखण्ड ऋषि के तपोवन पर स्थापित है। बारह भंवर केशकाल घाटी के ऊपरी पठार पर पिछले कर्इ वर्शों से दीपावली लक्ष्मी पूजा के दिन विधि-विधान से श्रद्धालुजन पूजा अर्चना सम्पन्न करते आ रहें है। सुरडोंगर तालाब भंगाराम मार्इ मंदिर होते टाटामारी ऊपरी पहाड़ी पठार पर महालक्ष्मी शक्ति पीठ स्थल तक माता भार्इ बहन श्रद्धा भकित से पहुंचते हैं। प्राकृतिक सौंदर्य से आच्छादित स्थल,मनोरम छटा, सौंदर्यमयी अनुपम स्थल का दर्षन करते हैं।ऐतिहासिक धरोहर स्थल टाटामारी के पठार कही डेढ सौ एकड़ जमीन पर अनुपम ऊंची चोटियों का विहंगम दृष्य देखते बनता है। या स्थल नैसर्गिक रूप से मनोहरी है।
कैसे पहुंचें:
बाय एयर
– स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा रायपुर से 154 किमी दूरी पर स्तिथ है| – जगदलपुर हवाई अड्डे से 137 किमी दूरी पर स्तिथ है|
ट्रेन द्वारा
– रायपुर रेलवे स्टेशन स्टेशन से 151 कि दूरी पर स्तिथ है |
सड़क के द्वारा
– रायपुर बस स्टैंड से 151 किमी की दूरी पर स्तिथ – जगदलपुर बस स्टैंड से 141 किमी की दूरी पर स्तिथ