Raigar Railway Station

Raigar Railway Station रायगढ़ रेलवे स्टेशन रायगढ़ जिले, छत्तीसगढ़ का एक मुख्य रेलवे स्टेशन है। इसका कोड RIG है। यह रायगढ़ शहर और आसपास के क्षेत्र जैसे अंबिकापुर, सरगुजा, धरमजयगढ़ और सारंगढ़ में कार्य करता है जहाँ रेल नेटवर्क नहीं है। स्टेशन में तीन प्लेटफार्म हैं। प्लेटफार्मों को अच्छी तरह से आश्रय दिया गया है। इसमें पानी और स्वच्छता सहित कई सुविधाओं का अभाव है। स्टेशन हावड़ा-नागपुर-मुंबई लाइन के टाटानगर-बिलासपुर खंड पर स्थित है और यह ब्रॉड गेज लाइन है और बिलासपुर रेलवे डिवीजन के अंतर्गत आता है।

प्रमुख ट्रेनें

  • अहमदाबाद – संतरागाछी एसी स्पेशल किराया स्पेशल,
  • अहमदाबाद- हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस,
  • आजाद हिंद एक्सप्रेस,
  • भुवनेश्वर – मुंबई एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस,
  • शालीमार – भुज साप्ताहिक एसएफ एक्सप्रेस,
  • बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर,
  • बिलासपुर झारसुगुड़ा पैसेंजर (अनारक्षित),
  • बिलासपुर रायगढ़ मेमू,
  • बिलासपुर-पटना साप्ताहिक एसएफ एक्सप्रेस,
  • गीतांजलि एक्सप्रेस,
  • गोंदिया – झारसुगुड़ा पैसेंजर (अनारक्षित),
  • रायगढ़ गोंदिया जन शताब्दी एक्सप्रेस,
  • हज़रात निज़ामुद्दीन – रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस,
  • हटिया – मुंबई एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस,
  • हीराकुंड एक्सप्रेस,
  • हावड़ा मुंबई मेल (वाया नागपुर),
  • हावड़ा-हापा-ओखा लिंक एक्सप्रेस,
  • हावड़ा-पोरबंदर एसएफ एक्सप्रेस,
  • इतवारी-टाटानगर जंक्शन पैसेंजर,
  • जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस,
  • कलिंग उत्कल एक्सप्रेस,
  • कामाख्या – मुंबई एलटीटी कर्मभूमि एक्सप्रेस,
  • मुंबई एलटीटी – पुरी एक्सप्रेस,
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस शालीमार एक्सप्रेस,
  • समरसता एक्सप्रेस,
  • शालीमार – उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस,
  • दक्षिण बिहार एक्सप्रेस,

PHOTO GALLERY