Joharcg.com राजीव गांधी त्रिस्तरीय पंचायती राज संगठन के राष्ट्रीय महासचिव तथा छत्तीसगढ़ प्रभारी राजकुमार किराडू ने दुर्ग में त्रिस्तरीय पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों की बैठक ली। बैठक छत्तीसगढ़ भंडार निगम के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा, प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुमित्रा धृतलहरें, शहर जिला कांग्रेस दुर्ग अध्यक्ष गया पटेल, नगर निगम दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल, दुर्ग जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल कोसरे, तथा अध्यक्ष जिला काग्रेस भिलाई नगर मुकेश चन्द्राकर, जिला पंचायत दुर्ग अध्यक्ष श्रीमती शालिनी रिवेन्द्र यादव,जनपद अध्यक्ष देवेन्द्र देशमु की उपस्थिती में हुई ।

चर्चा के दौरान दुर्ग शहर विधायकअरूण वोरा ने कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए राजीव गांधी त्रिस्तरीय पंचायती राज संगठन के उद्देश्यों के बारे में बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 में बने प्रावधान अनुसार प्रदेश में पंचायत राज संस्थाओं का संचालन एवं गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाता है। प्रदेश में स्थित पंचायतों को अधिक अधिकार प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाना था और ग्राम पंचायतें स्थानीय ज़रुरतों के अनुसार योजनाएँ बनाकर उन्हें लागू करें।

राजीव गांधी त्रिस्तरीय पंचायती राज संगठन के राष्ट्रीय महासचिव एवं छत्तीसगढ़ के प्रभारी राजकुमार किराडू ने बताया कि त्रि.स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में ग्राम पंचायत जो कि ग्राम स्तर पर, पंचायत समिति मध्यवर्ती स्तर पर और जिला परिषद जिला स्तर पर शामिल हैं। जिसमें ग्राम के विकास के लिए ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन कर प्रस्ताव रख सर्वसम्मति से पारित कर क्रियान्वयन करना तथा महिलाओंको मानसिक एवं सामाजिक रूप से ज्यादा से ज्यादा सशक्त बनानाए ताकि वे आत्मनिर्भर बन सके। जल, जंगल, जमीन पर नियत्रण कर समस्या समाधान के संबंध में ग्रामसभा के अधिकारों को लेकर जागरूकता पैदाकरना।

कार्यक्रम में नगर पालिक निगम दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल, गया पटेल, जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष निर्मल कोसरे, जिला पंचायत अध्क्ष श्रीमती शालिनी रिवेन्द्र ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन मध्य ब्लाक कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर के अध्यक्षअलताफ अहमद व आभार व्यक्त रिवेन्द्र यादव ने किया।

कार्यक्रम में नगर निगम दुर्ग पीण्डबल्यूयडी प्रभारी अब्दुल गनी, श्रीमती रामकली यादव, संदीप वोरा, हेमंत तिवारी, संदीप श्रीवास्तव, शिवाकान्त तिवारी, राजकुमार वर्मा, मनीष यादव, राजकुमार साहू, पप्पू श्रीवास्तव, अलखनवरंग, केके सीह, सरस्वती रात्रे, श्रीमती क्रांत्रि बंजारे, संदीप बख्शी, राकेश दुबे, नवाब एजाज चौहान, महेश कुमार रात्रे,अशफाक अहमद, विकास यादव, अशोक चतुर्वेदी, हरीश पटेल, बृजलाल पटेल, भानु पटेल, विशाल महानंद सहित कांग्रेसजन मौजूद थे।

1,483 replies on “त्रिस्तरीय पंचायती राज संगठन के राष्ट्रीय महसचिव ने ली जनप्रतिनिधियों की बैठक”