रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 6 के तहत आने वाले भाठागांव क्षेत्र में स्थित पुरानी एवं अत्यंत जर्जर 50 हजार लीटर की क्षमता वाली अनुपयोगी एवं खतरनाक हो चुकी पानी टंकी को विस्फोटक के माध्यम से ढहाया गया। उक्त कार्यवाही जनहित में जनजीवन सुरक्षा की दृष्टि से रायपुर जिला प्रषासन के निर्देषानुसार नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 6 जलविभाग के माध्यम से की गई।


नगर निगम रायपुर के जोन 6 जलविभाग के माध्यम से भाठागांव की पुरानी व जर्जर 50 हजार लीटर की क्षमता वाली अनुपयोगी व खतरनाक पानी टंकी को नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर एवं निगम आयुक्त सौरभ कुमार के निर्देषानुसार विस्फोटक विषेषज्ञ के मार्गदर्षन में विस्फोटक से जनजीवन सुरक्षा हेतु ढहाये जाने की कार्यवाही के दौरान नगर निगम जलविभाग के अध्यक्ष सतनाम सिंह पनाग, निगम अपर आयुक्त पुलक भट्टाचार्य , निगम जलविभाग के मुख्य अभियंता आरके चौबे, सीएसपी देवचरण पटेल, जोन 6 के जोन कमिष्नर विनय मिश्रा, जोन कार्यपालन अभियंता एसपी त्रिपाठी, पुरानी बस्ती पुलिस थाना टीआई राजेश सिंह, उपअभियंता जल सुधीर भट्ट सहित संबंधित जिला प्रषासन पुलिस प्रषासन नगर निगम रायपुर के अधिकारीगण उपस्थित थे।

sources