रायपुर- राज्य में चालू खरीफ मौसम में अनाज की बोनी के लिए निर्धारित लक्ष्य 4028 हजार हेक्टेयर के विरुद्ध अब तक 4057.58 हजार हेक्टेयर में धान, मक्का सहित अन्य अनाज फसलों की बोनी हो चुकी है, जो प्रस्तावित खरीफ के रकबे से लगभग 30 हजार हेक्टेयर अधिक है। प्रदेश में चालू खरीफ सीजन में अब तक 4657 हजार हेक्टेयर में विभिन्न फसलों की बोनी का काम पूरा हो चुका है, जो प्रस्तावित लक्ष्य का 97 प्रतिशत है।

    चालू खरीफ सीजन में धान की फसलों की बोनी के लिए प्रस्तावित रकबा 3700 हजार हेक्टेयर के विरुद् 3764.23 हजार हेक्टेयर में धान की बोआई हो चुकी है। इसी तरह 238 हजार हेक्टेयर में मक्का की प्रस्तावित बोनी के विरुद्ध 229.64 हजार हेक्टेयर में मक्का की बुआई पूरी कर ली गई है। राज्य में अब तक 297.41 हजार हेक्टेयर में दलहन फसलों की बोनी हुई है, जिसमें 132.28 हजार हेक्टेयर में अरहर, 146.19 हजार हेक्टेयर में उड़द तथा 14.32 हजार हेक्टेयर में मूंग की बोनी शामिल है। तिलहन फसलों की बोआई का काम 171.65 हजार हेक्टेयर में पूरा हो चुका है। मूंगफली की बोआई 50.32 हजार हेक्टेयर में, तिल की बोआई 29.48 हजार हेक्टेयर में तथा सोयाबीन की बोआई 77.60 हजार हेक्टेयर में पूरी हो चुकी है।
     चालू खरीफ सीजन की विभिन्न फसलों के लिए 9 लाख 7 हजार  800 क्विंटल बीज वितरण के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 9 लाख 9 हजार 345 क्विंटल बीज का वितरण किया जा चुका है । खरीफ सीजन के लिए विभिन्न प्रकार के 11 लाख 30 हजार टन रासायनिक उर्वरक वितरण के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 9 लाख 92 हजार 444 टन उर्वरक का वितरण किसानों को किया जा चुका है।

4 replies on “प्रस्तावित रकबे से लगभग 30 हजार हेक्टेयर अधिक रकबे में हो चुकी अनाज फसलों की बोनी”