उत्तर बस्तर कांकेर – जिले के पखांजूर तहसील अंतर्गत महिला एवं बाल विकास परियोजना पखांजूर के सेक्टर मायापुर में राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को जनपद उपाध्यक्ष किशोर कुमार मण्डल ने संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को कुपोषण से बचाव एवं रोकथाम के लिए जागरूक करने की आवश्यकता है, कुपोषण कोई लाईलाज बिमारी नहीं है, इसके लिए खान-पान में विशेष ध्यान देने के लिए अपील किये। उन्होंने कहा कि अपने-अपने घरों के गर्भवती माताओं एवं एनीमिक महिलाओं को शुरूआत से ही पौष्टिक भोजन जैसे- हरी सब्जी, मुनगा भाजी, अंकुरित आहार, अण्डा, दाल इत्यादि का सेवन कराये, इससे कुपोषित बच्चे पैदा नहीं होंगे। केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा कुपोषण की रोकथाम के लिए कई प्रकार की योजना संचालित की जा रही है, जिसका लाभ लिया जाये। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रथम गर्भवती माताओं को मुख्यमंत्री मातृत्व वंदना योजना से भी लाभान्वित किया जा रहा है। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को कुपोषण मिटाने के लिए शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम में मायापुर सरपंच दिपाली मिस्त्री, बैकुण्डपुर सत्यरंजन गाईन, पंच सम्पाबाई, सेफाली चौकीदार, पर्यवेक्षक मालती कश्यप, मितानीन रीता राय, बकुल वैद्य, चिंतामणी मण्डल, उषा मण्डल, काजली पाड़ई, यशोदा बाड़ई, साधना दास एवं स्व-सहायता समूह के सदस्य अंजली मिस्त्री, स्वपना मण्डल, उषा डे, अंजना मिस्त्री उपस्थित थे।