टिड्डी दल के संभावित खतरे को देखते हुए जिला कलेक्टर सुनिल कुमार जैन ने इसके बचाव एवं सुरक्षा हेतु जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय समिति का गठन किया गया है। इस समिति में राजस्व, पुलिस, कृषि, वन एवं पंचायत विभाग के अधिकारी शमिल है। इसके साथ ही जिला स्तरीय कन्ट्रोल कक्ष की भी स्थापना किया गया है।जिसका फोन नंबर 07727-222054 है। यह टिड्डी दल विदेश से उड़कर राजस्थान होते हुए मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र राज्य तक पहुंच गया है।आने वाले कुछ दिनों में इनके छत्तीसगढ़ पहुँचने की संभावना कृषि विभाग के द्वारा व्यक्त किया गया है।

यह बेहद घातक एवं फसलों,पेडों को बहुत हानि पहुँचाता है। इसलिए इनसे बचाव एवं सतर्कता अति आवश्यक है।जिला स्तरीय समिति में जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर, वन मडंल अधिकारी आलोक तिवारी, उपसंचालक कृषि वी पी चौबे, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ अंगद सिंह राजपूत,किट वैज्ञानिक डॉ सागर पांडे,एसडीओ कृषि जयेन्द्र सिंह कवंर,  सहायक संचालक उद्यान कमलेश साहू शामिल है। उसी तरह विकासखण्ड बलौदाबाजार में एसडीएम सुश्री लवीना पाण्डेय, तहसीलदार गौतम सिंह,जनपद सीईओ अनिल कुमार, एसडीओपी सुभाष दास,फॉरेस्ट रेज अधिकारी राकेश चौबे, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी महेश पैकरा,उद्यान विकास अधिकारी बी पी राजपूत,विकासखण्ड पलारी में एसडीएम सुश्री लवीना पाण्डेय, तहसीलदार गौतम सिंह,जनपद सीईओ सनत महदेवा,थाना प्रभारी सी आर चंद्रा,वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सी एस मेश्राम,उद्यान विकास अधिकारी ए के तिवारी विकासखण्ड भाटापारा में एसडीएम महेश राजपूत,तहसीलदार प्रवीण तिवारी,जनपद सीईओ सुरेश कवंर,थाना प्रभारी यशवंत सिंह, फॉरेस्ट रेंज अधिकारी  एच एस ठाकुर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बलवंत नारायण वर्मा,उद्यान विकास अधिकारी  डी एस तोमर,विकासखण्ड सिमगा में एसडीएम धनी राम रात्रे,तहसीलदार हरिशंकर पैकरा सिंह,जनपद सीईओ रूपेश पाण्डेय,थाना प्रभारी रामशरण सिंह ठाकुर,वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अखिलेश दत्त दुबे,उद्यान विकास अधिकारी मंजुलता  बंजारे, विकासखण्ड कसडोल में एसडीएम टी सी अग्रवाल,तहसीलदार शंकर सिन्हा,जनपद सीईओ नेहरुल महेश्वरी,थाना प्रभारी दीनबंधु उईके,वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बलराम सिंह ठाकुर,उद्यान विकास अधिकारी डी एस तोमर,एसडीओ कृषि यू एस ठाकुर, विकासखण्ड बिलाईगढ़ में एसडीएम के एल सोरी,तहसीलदारअमित कुमार,जनपद कुलेश्वर गायकवाड़,थाना प्रभारी राजेश साहू,वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बिहारी लाल साहू,उद्यान निरीक्षक  के एस पैकरा,फॉरेस्ट रेंज अधिकारी के पी जायसवाल शामिल है।

2 replies on “बलौदाबाजार : टिड्डी दल से बचाव के जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय समिति का किया गया गठन”