जिला के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए राज्य कौशल विकास प्रधिकरण द्वारा रोजगार संगी मोबाईल एप्लीकेशन का निर्माण किया गया है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत  प्रशिक्षित युवक एवं जिले में संचालित उद्योग एवं संस्थान के लिए यह एक जोड़ने वाली संयोजी कड़ी के रूप में काम करेगा। इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से जिला में संचालित उद्योग स्वयं को पंजीकृत कर सकते है।

जिसके साथ वह अपने संस्थाओं में आवश्यक कुशल श्रमिकों का विवरण दे सकते है। मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित युवा इस एप्लीकेशन में पंजीकृत कर जिले एवं राज्य में उपलब्ध रोजगार के अवसर की जानकारी प्रति दिन एप्लीकेशन के द्वारा अपने मोबाईल में प्राप्त कर सकते है। राज्य सरकार रोजगार एवं रोजगार देने वाली संस्थाओं को एक ही प्लेटफॉर्म में लाने के उद्देश्य से यह एप प्रारंभ किया है। इस एप्लीकेशन के बारे में अधिक जानकारी के लिए  कार्यालय सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण बलौदाबाजार के मोबाईल नंबर 78790-47558 एवं 74770-33573  पर सम्पर्क किया जा सकता हैं।

One reply on “बलौदाबाजार : रोजगार ढूढ़ने में मदद करेंगी रोजगार संगी मोबाईल एप्लीकेशन”

  1. Pingback: meritking

Comments are closed.