Chief Minister inaugurated and laid foundation stones of works worth Rs 158 crore
Chief Minister inaugurated and laid foundation stones of works worth Rs 158 crore
गिधवा-परसदा पक्षी महोत्सव के अवसर पर बेमेतरा जिले को दी सौगात

रायपुर – मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज बेमेतरा जिले के नगधा-परसदा प्रवास के दौरान 158 करोड़ 43 लाख रूपए की लागत वाले विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिसमें 124 करोड़ 81 लाख 39 हजार रूपए की लागत वाले 16 कार्यों का लोकार्पण तथा 33 करोड़ 61 लाख 77 हजार रूपए की लागत वाले 37 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वनमंत्री मोहम्मद अकबर ने की। विशिष्ट अतिथि के रुप मे संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री जिन कार्यों का लोकार्पण किया उनमें प्रमुख रुप से जल संसाधन विभाग के तहत नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत सकरी फेस-2 मुख्य नहर एवं शाख नहरों का रि-मॉडलिंग लाईनिंग एवं पक्के कार्यों का जीर्णोद्धार लागत राशि 15 करोड़ 98 लाख रूपए, साजा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत नर्बदा व्यपवर्तन योजना के मुख्य नहर एवं लघु नहरों के रि-माडलिंग, लाईनिंग एवं पक्के कार्यों का निर्माण लागत राशि 15 करोड़ 97 लाख रूपए, कर्रा व्यपवर्तन योजना के अन्तर्गत शीर्ष कार्य एवं मुख्य नहर रि-मॉडलिंग एवं लाईनिंग कार्य लागत राशि 11 करोड़ 93 लाख रूपए, लोक निर्माण विभाग-विकासखंड नवागढ़ के अन्तर्गत जिला बेमेतरा के चाका पेण्ड्रा मुख्य मार्ग गाड़मोर रनबोड़ प्रतापपुर मार्ग उन्नयन कार्य लंबाई 24 कि.मी. लागत राशि 60 करोड़ 74 लाख रूपए, विकासखण्ड़ नवागढ़ के ठेंगाभाट एवं नगधा मे हाईस्कूल भवन प्रत्येक भवन के लिए 73 लाख 73 हजार रूपए, बेमेतरा शासकीय शिवलाल राठी उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम स्कूल) अहाता निर्माण के साथ ग्राउण्ड लेवलिंग कार्य लागत राशि 83 लाख 33 हजार रूपए, खण्डसरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन लागत राशि 2 करोड़ 43 लाख रूपए, अक्षय विकास अभिकरण (क्रेडा) जिला बेमेतरा के विभिन्न ग्रामों में पेयजल हेतु 56 सोलर ड्यूल पम्प की स्थापना कार्य लागत राशि 8 करोड़ 28 लाख रूपए, जिले मे सौरसुजला योजना अन्तर्गत सिंचाई हेतु कृषकों के यहां 175 सोलर पम्प का स्थापना कार्य लागत राशि 5 करोड़ 79 लाख रूपए, जिला बेमेतरा के विभिन्न ग्रामों में 09 सोलर पॉवर प्लांट के माध्यम से स्ट्रीट लाईट का स्थापना कार्य लागत राशि एक करोड़ 21 लाख रूपए शामिल है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत बहरबोड़, अंधियारखोर एस में नवीन पंचायत भवन निर्माण, सेमरिया में धान खरीदी केन्द्र में चबूतरा निर्माण, मोढ़े में आंगनबाड़ी भवन निर्माण केन्द्र क्रमांक-01 लागत राशि 43 लाख रूपए शामिल है।

मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किये जाने वाले प्रमुख कार्यों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-सिंघौरी रजकुड़ी मोहलाई डंगनिया लागत राशि 5 करोड़ 3 लाख रूपए, नेवरा अकोली से कुसमी खुडमुड़ी रोड लागत राशि 2 करोड़ 84 लाख रूपए, मुख्य मार्ग सिलघट से ढाबा लागत राशि 3 करोड़ 14 लाख रूपए, मुख्य मार्ग टेमरी से खम्हरिया लागत राशि 2 करोड़ 43 लाख रूपए, भाठासोरही कुम्हीगुड़ा बचेड़ी से खपरी लागत राशि 5 करोड़ 41 लाख रूपए, गाड़ामोर सिंगारडीह से बोहरडीह रोड 3 करोड़ 35 लाख रूपए शामिल है। लोक निर्माण विभाग द्वारा-शासकीय शिवलाल राठी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा में लघु निर्माण के अन्तर्गत 5 कक्ष, 2 प्रयोगशाला कक्ष एवं 5 शौचालय कक्ष का निर्माण कार्य लागत राशि 58 लाख 41 हजार रूपए, शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम हायर सेकेण्डरी स्कूल देवकर में बाउण्ड्रीवॉल, ग्राउण्ड लेवलिंग एवं प्रवेश द्वार का कार्य लागत राशि 59 लाख 8 हजार रूपए, उत्कृष्ट अंग्रेजी मीडियम शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन देवकर निर्माण कार्य लागत राशि 99 लाख 34 हजार रूपए शामिल हैं। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग- ग्राम चिचोली, गाड़ामोर, नारायणपुर, गांगपुर एवं नवागांव में रेट्रोफिटिंग नल-जल प्रदाय योजना कुल लागत एक करोड़ 77 लाख रूपए, अदिवासी विकास विभाग-साजा में प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास भवन निर्माण कार्य एक करोड़ 52 लाख रूपए, प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास भवन निर्माण कार्य 191 लाख 51 हजार रूपए, प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास भवन निर्माण कार्य एक करोड़ 91 लाख रूपए, ग्राम बहेरा, गोढ़ीकला में उप स्वास्थ्य केन्द्र प्रत्येक के लिए लागत राशि लाख 73 हजार रूपए, थानखम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पोस्टमार्टम कक्ष निर्माण लागत राशि 15 लाख 40 हजार रूपए शामिल है। जनपद पंचायत नवागढ़ अन्तर्गत बघुली, मल्दा, तेन्दुआ, परसदा, नगध, नेवसा, बिनैका, बेवरा, दर्री में सामुदायिक पशु आश्रय स्थल कुल लागत राशि 93 लाख 75 हजार रूपए विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम-कुरुद, खम्हरिया-आर, सांकरा, डंगनिया-ख, खिसोरा, बहेरघट, बहिंगा एवं सल्धा आदि गावों में सामुदायिक पशु आश्रय स्थल एवं चारागाह निर्माण कार्य के लिए 44 लाख 89 हजार रूपए का भूमिपूजन शामिल हैं।  

इस अवसर पर बेमेतरा विधायक श्री आशीष छाबड़ा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री राकेश चतुर्वेदी, पीसीसीएफ श्री पीवी नरसिंह राव, राज्य जैवविविधता बोर्ड के सदस्य सचिव श्री अरुण पाण्डेय, पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग श्री विवेकानंद सिन्हा, कलेक्टर बेमेतरा श्री शिव अनन्त तायल मुख्य वनसंरक्षक दुर्ग वृत्त सुश्री शालिनी रैना, डी.एफ.ओ. श्री धम्मशील गनवीर, एस.पी. श्री दिव्यांग कुमार पटेल सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।

Chhattisgarh State Biodiversity Board will be responsible for the conservation of migratory birds - CM Baghel
Chhattisgarh State Biodiversity Board will be responsible for the conservation of migratory birds – CM Baghel