धमतरी– पूर्व में एल्मिको द्वारा शिविर में चयनित दिव्यांग हितग्राहियों को आज उप संचालक, समाज कल्याण द्वारा मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल और ब्रेल किट प्रदाय किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम परेवाडीह निवासी दिव्यांग श्री हेम नारायण साहू को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल प्रदाय की गई। इसी तरह दृष्टिबाधित दिव्यांग कुमारी बसंती साहू को विभाग द्वारा ब्रेल किट प्रदाय किया गया।