रायपुर – छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों दुर्ग जिले के चरोदा में हुए मजदूर की संदिग्ध मौत के बाद उसका कोरोना सैंपल लिया गया था। आज आई रिपोर्ट में मजदूर कोरोना संक्रमित पाया गया। इससे प्रदेश में कोरोना संक्रमण से हुई पहली मौत है, जिसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है।
बता दें कि दो दिन पहले चरोदा में एक मजदूर की मौत हो गई थी। मजदूर ट्रक में लिफ्ट लेकर मुंबई से पश्चिम बंगाल जा रहा था। तभी अचानक उसकी तबियत बिगड़ी गई थी फिर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद मजदूर का सैम्पल लिया गया था जो संक्रमित पाया गया। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की।
बता दें कि कई माध्यमों से लगातार हुए कई मौतों को प्रदेश में कोरोना संक्रमित की मौत कही जा रही थी, जिसमें से अब तक एक भी मृतक की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित नहीं पाई गई है। कुछ मृतकों के रिपोर्ट भी अब तक सामने नहीं आये हैं, जिसके आधार पर मृतकों की पुष्टि कोरोना संक्रमण से की जा सके।