जगदलपुर — कार्यालय कलेक्टर (राजस्व शाखा) द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधानों के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए प्राकृतिक आपदाओं-दुर्घटनाओं के कारण पांच पीड़ित परिवार को पात्रतानुसार राजस्व प्रकरणों में आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किया गया।
तहसील जगदलपुर के निवासी ग्राम परपा के श्री लखमूराम की मृत्यु सांप काटने से पत्नि श्रीमती रामदेई को, ग्राम कोलावाड़ा की श्रीमती मांहगी की मृत्यु सांप काटने से पुत्र दषमू को, ग्राम कोरपाल के के बोंजा की मृत्यु पानी में डूबने से मृत्यु भतीजा सोमारू को, ग्राम नेगीगुड़ा के मोतीराम की मृत्यु पानी में डूबने से पत्नि मोगरी बघेल और ग्राम पण्डरीपानी के श्रीमती कलावती की मृत्यु स्टाप डेम पानी में डूबने से पति पाण्डूराम को आर्थिक सहायता राशि 4-4 लाख रूपए की स्वीकृत प्रदाय की गई है।