महासमुंद- जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इंस्टीट्यूट आॅॅफ होटल मैनेजमेंट, केटरिंग टेक्नालाॅजी एण्ड एम्लाईड न्यूट्रीशन, रायपुर में संचालित ‘‘हुनर से रोजगार तक‘‘ के अन्तर्गत फ्रंट आॅफिस एसोशिएट विषय एवं रूम अटेंडेड, हाऊस कीपिंग विषय में प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला रोजगार कार्यालय के उपसंचालक ने बताया कि इनमें फ्रंट आॅफिस एसोशिएट विषय में प्रशिक्षण के लिए 12वीं उत्तीर्ण एवं रूम अटेंडेड, हाऊस कीपिंग विषय के लिए पाॅचवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। निर्धारित शैक्षणिक योग्यता से अधिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार जैसे डिप्लोमा, स्नातक करने वाले या उच्च योग्यता डिप्लोमा, स्नातक करने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन मान्य नहीं होगा। आवेदक की न्यूनतम आयु 1 जुलाई 2020 की स्थिति में 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए, अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
 आवेदन पत्र के साथ संलग्न (दस्तावेज) स्व सत्यापित होनी चाहिए। जन्मतिथि के लिए आवश्यक प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। इसके अलावा 03 पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, आधार कार्ड लिंक बैंक खाते के पासबुक के प्रथम पेज की छायाप्रति जमा करना होगा। फ्रंट आॅफिस एसोशिएट एवं रूम अटेंडेड, हाऊस कीपिंग विषय के सफल प्रशिक्षणार्थियों को 1500 रूपए का स्टाईफंड एवं प्रशिक्षण अवधि, समय के सफल समापन उपरांत सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थी, उपलब्धता के आधार पर उनका जाॅब प्लेसमेंट किया जाएगा। फ्रंट आॅफिस एसोशिएट एवं रूम अटेंडेड, हाऊस कीपिंग विषय में प्रशिक्षण के लिए ईच्छुक अभ्यर्थी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, महासमुन्द में 20 अगस्त 2020 तक कार्यालयीन समय तक आवेदन प्राप्त कर आवेदन जमा कर सकते हैं।

913 replies on “हुनर से रोजगार तक : बेरोजगार युवकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण”