रायपुर – राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके एवं पुलिस महानिदेशक श्री डीएम अवस्थी ने राज्यपाल के परिसहाय श्री त्रिलोक बंसल की पदोन्नति होने पर उन्हें प्रमोशन बैच लगाया। राज्यपाल और श्री अवस्थी ने उन्हें शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री सोनमणि बोरा भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है, श्री बंसल 2016 बैच के अखिल भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी है।