Meeting held in residence office of Chief Minister Mr. Bhupesh Baghel
Meeting held in residence office of Chief Minister Mr. Bhupesh Baghel

आयोजित बैठक में विधि एवं विधायी कार्य विभाग, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण… 

रायपुर – मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां पर निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में विधि एवं विधायी कार्य विभाग, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के बजट तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, प्रभारी मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, विधि एवं विधायी कार्य विभाग के प्रमुख सचिव श्री एन.के. चंद्रवंशी, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, परिवहन विभाग के सचिव एवं आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह, अतिरिक्त परिवहन आयुक्त श्री दीपांशु काबरा, आयुक्त छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल डॉ. अयाज तम्बोली, वन विभाग के सचिव श्री प्रेम कुमार, प्रबंध संचालक राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ श्री संजय शुक्ला, अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक श्री जयसिंह महस्के सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।

आयोजित बैठक में स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं… 

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां पर निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण और सहकारिता विभाग की बजट तैयारियों की समीक्षा की। 

बैठक में स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, प्रभारी मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, वित्त विभाग की सचिव श्रीमती अलरमेलमंगई डी, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, आदिम जाति विकास विभाग के सचिव श्री डी.डी. सिंह, सचिव शिक्षा विभाग श्री ए.के. भट्ट, संयुक्त सचिव वित्त श्रीमती शारदा वर्मा, संचालक आदिम जाति विभाग श्रीमती शम्मी आबिदी, संचालक लोक शिक्षण श्री जितेंद्र शुक्ल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

आयोजित बैठक में नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम विभाग की बजट तैयारियों की समीक्षा की… 

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां पर निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम विभाग की बजट तैयारियों की समीक्षा की। 

बैठक में नगरीय प्रशासन और विकास तथा श्रम मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया, प्रभारी मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, वित्त एवं नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव श्रीमती अलरमेलमंगई डी., मुख्यमंत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, श्रम विभाग के सचिव श्री अन्बलगन पी. सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।