रायपुर : स्कूल शिक्षा विभाग में अब अनुकंपा नियुक्ति के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए विभाग ने महज तीन दिनों में अनुकंपा नियुक्ति देने के लिए सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिया है। लोक शिक्षण संचालक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि अनुकंपा नियुक्ति के लिए पात्र 9 सौ से ज्यादा परिवार हैं, जो नियम-कानून की अड़चन, कोरोना और कुछ अन्य कारणों से नौकरी से वंचित हैं। अब सरकार ने नियम-कानून में राहत दी है। इसके मद्देनजर विभाग में रिक्त पदों की गिनती कर तीन दिन के भीतर सभी पात्र परिजनों को नियुक्त देने का आदेश दिया गया है।
संचालक शुक्ला ने बताया कि संबंधित अधिकारियों से कहा गया है कि नियुक्ति के साथ पीड़ितों का पेंशन प्रकरण और अन्य मामले को जल्द पूर्ण किया जाए। जो किसी भी वजह से आवेदन नहीं कर पाएं उन्हे ढूंढ कर संपर्क कर आवेदन कराया जाए। यह एक संवेदनशीलता को दर्शाता है, जाने वाले को ला नहीं सकते, लेकिन उनके परिजनों की मद्द करे परेशान नहीं होने दें।
रायपुर में 75 शिक्षक, दुर्ग में 68, राजनांदगांव में 69, बिलासपुर में 37, बेमेतरा में 24 , गरियाबंद में 45, धमतरी में 53, बालौदाबाजार में 59, कबीरधाम में 29, बालोद में 33, जांजगीर में 47, गौरेला पेंड्रा मरवाही में 11, मुंगेली में 21, रायगढ़ में 72, कोरबा में 37, सरगुजा में 6, बलरामपुर में 16, जशपुर में 41, कोरिया में 10, बस्तर में 32, कोंडागांव में 24, नारायणपुर में 24, कांकेर में जिला में 33, दंतेवाड़ा में 3 बीजापुर में 9 शामिल हैं. इस तरह प्रदेश में 929 शिक्षकों की मौत हुई है, जिनके परिवार के सदस्यों को अनुकंपा नियुक्ति देने का आदेश दिया गया है।

One reply on “स्कूल शिक्षा विभाग ने अनुकम्पा नियुक्ति में दी बड़ी राहत, 900 से ज्यादा परिवार को मिलेगा लाभ…”