रायपुर – अनलॉक 1.0 में सरकार ने 8 जून से सभी धार्मिक स्थलो के द्वारा शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दी है। धार्मिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। इसके साथ मंदिर में न घंटी बजेगा न प्रसाद बांटा जाएगा और न ही भोग लगेगा।


मिली जानकारी के अनुसार शासन के आदेशानुसार 8 जून से मंदिरों के पट खुलने वाले हैं। दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के लिए मंदिर के बाहर मुख्य दरवाजे पर सैनिटाइजर और पानी की व्यवस्था की जाएगी। दर्शनार्थी पूरी सुरक्षा के साथ मंदिर के अंदर प्रवेश कर सकेंगे और एक-एक करके सभी को प्रवेश दिया जाएगा।
जब एक भक्त दर्शन करके बाहर निकलेगा उसके बाद ही दूसरे को प्रवेश दिया जाएगा। संक्रमण की वजह से मंदिर का घंटा उतार लिया गया है, और अगर किसी भी भक्त को घंटी बजाने की इच्छा है तो वह अपने घर से ला सकते हैं। इसके अलावा भक्तों को ना ही चरणामृत दिया जाएगा, और ना ही प्रसाद मिलेगा। बस लोग आएंगे और भगवान के दर्शन करेंगे एक मिनट से ज्यादा किसी भी भक्त को मंदिर में रुकने नहीं दिया जाएगा।

sources