आने वाले, आज शाम होगी ट्रेनिंग

रायपुर – कोरोना संक्रमण के चलते लगातार मंदी की मार झेल रहे राजधानी के होटल वालों के लिए अच्छी खबर है। बताया जा रहा है कि जल्द ही राजधानी के बड़े होटलों को शुरू किया जा सकता है। इसके लिए राजधानी के 15 होटल मालिकों से चर्चा भी हो चुकी है। लेकिन होटल सिर्फ बाहर से आने वाले यानी फ्लाइट से आने वाले यात्रियों के क्वारेंटाइन के लिए ही खुलेंगे, दूसरी गतिविधियों के लिए नहीं। इसे लेकर खबर तो यहां तक आ रही है कि होटल में बाहर से आने वाले यात्रयों के क्वारेंटाइन के लिए आज शाम 4 बजे एक होटल में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।


आपको बता दें कि 25 मई से घरेलू विमान सेवा को अनुमति मिल चुकी है। लिहाजा यहां यात्रियों के आने की भी पूरी संभावना है। लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए फ्लाइट से आने वाले हर यात्रियों को 3 दिन का क्वारेंटाइन अनिवार्य है, इसलिए प्रशासन बड़े होटलों को खुलवाने की तैयारी कर रहा है। वो सिर्फ क्वारेंटाइन के लिए। बताया जा रहा है कि जिन होटलों की खोलने की तैयारी की जा रही है, उसकी सूची जल्द ही जारी कर दी जाएगी।

sources