एसबीआई के ग्राहकों के लिए बेहद खास ये खबर… क्योंकि 10 जून से होने वाले हैं कुछ बदलाव…
वैसे तो देश में भारतीय स्टेंट बैंक (एसबीआई) के करोड़ों की संख्या में ग्राहक हैं, इसलिए बैंक की कुछ योजनाओं और लाभ का इनको सीधे ही फायदा पहुंचता है। इसे लेकर ही अभी-अभी मीडिया में एक खबर है, जो एसबीआई के ग्राहकों के लिए बेहद खास है। जिनको जानना आपके लिए भी फायेदमंद होगा।
दरअसल, एसबीआई ने 10 जून से अपनी कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.25 प्रतिशत की कटौती करने का ऐलान किया है। इस कटौती के बाद एक साल की अवधि की एमसीएलआर दर 7.25 प्रतिशत से घटाकर 7 प्रतिशत हो गई है। वहीं रेपो दर से जुड़ी ब्याज दर को 6.65 प्रतिशत से घटाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया है. हालांकि, ये नई दरें जुलाई में लागू होंगी।
वहीं बैंक की ओर से एक बयान में कहा गया है, ”एमसीएलआर दर से जुड़े होम लोन की समान मासिक किस्त की राशि में 421 रुपये की कमी आएगी। वहीं ईबीआर, आरएलएलआर से जुड़े होम लोन की मासिक किस्त में 660 रुपये की कमी आएगी. यह कैल्कुलेशन 30 साल की अवधि के 25 लाख रुपये तक के होम लोन पर की गई है।”