तेलंगाना में ट्रैक्टर पलटने से छत्तीसगढ़ की 3 महिलाओं की मौत

भद्राद्री कोठागुडम/रायपुर।  छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य बीजापुर जिले के लिए गुरूवार की सुबह अप्रिय खबर लेकर आई। दरअसल तेलंगाना के भद्रादी कोठागुडम जिले के चारला मंडल में एक ट्रैक्टर के पलटने से छत्तीसगढ़ की 3 महिलाओं की मौत हो गई है।  हादसे में 2 लोग घायल भी हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।  बता दें कि घटना चर्च से जरूरी सामान के छत्तीसगढ़ परिवहन के दौरान हुई।  ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 3 महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 


बता दें कि छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर के इलाके तेलंगाना की सीमा से लगे हुए हैं।  यहां के ग्रामीणों का तेलंगाना के कुछ जिलों में आना-जाना लगा रहता है। 

sources

Comments are closed.