Chief Minister conferred gallantry medal to seven outstanding police personnel

रायपुर – राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके की वर्चुअल उपस्थिति में राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज मुख्यमंत्री निवास में आयोजित राज्य अलंकरण समारोह में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदेश के सात पुलिस जवानों को शौर्य पदक से सम्मानित किया। उन्होंने पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी पुलिस जवानों को बधाई और शुभकामनाएं दी। श्री बघेल ने कहा है कि कानून व्यवस्था और जनसेवा के लिए पुरस्कार मिलना गौरव की बात है। पुरस्कार से अन्य पुलिस कर्मियों को भी प्रेरणा मिलती है।

मुख्यमंत्री द्वारा शौर्य पदक से सम्मानित होने वाले पुलिस जवानों में निरीक्षक श्री मोहसिन खान रायपुर, उपनिरीक्षक श्री जितेंद्र एसैया, सुकमा, सहायक उपनिरीक्षक श्री  गणेश करमरका, बीजापुर, प्रधान आरक्षक श्री रामलाल कश्यप, दंतेवाड़ा, प्रधान आरक्षक श्री कुटुम्ब राव दंतेवाड़ा, आरक्षक श्री देवा आनंदम, बीजापुर एवं आरक्षक श्री गोपी इस्ताम दंतेवाड़ा शामिल है।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री चरणदास महंत, नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक, मंत्री सर्वश्री ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर, डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, डॉ. शिव डहरिया, उमेश पटेल, अमरजीत भगत, गुरू रूद कुमार, श्रीमती अनिला भेंडिया, राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा एवं श्रीमती फूलोदेवी नेताम, विधायकगण एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।