Higher Education Minister Shri Umesh Patel inspected paddy procurement centers

रायपुर – उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखण्ड में संचालित धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया। श्री पटेल ने खरीदी केन्द्रों में धान बेचने आये किसानों से व्यवस्था के संबंध मंे जानकारी ली। मंत्री श्री पटेल निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को किसानों की सुविधाओं का विशेषध्यान रखने के निर्देश दिए।

मंत्री श्री पटेल ने आज के निरीक्षण में पहले गोर्रा धान खरीदी केन्द्र पहुंचे और आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने किसानों को बताया कि किसी किसान का गिरदावरी कार्य अपूर्ण या त्रुटिपूर्ण है तो तहसील कार्यालय में आवेदन करें सुधार किया जाएगा। साथ ही किसी भी किसान का रकबा कम एण्ट्री है तो आवेदन करने पर वास्तविक रकबा की एण्ट्री किया जाएगा। किसानों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। मंत्री श्री पटेल धान खरीदी केन्द्र तेलीपाली पहुंचकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और किसानों से मिलकर हाल-चाल जाना। इसी तरह तेतला, तिलगी, बड़े भण्डार, जतरी, नावापारा माण्ड धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। धान खरीदी केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री पटेल के साथ आस-पास के जनप्रतिनिधि, सरपंच, ग्राम वासी उपस्थित रहे।