महापौर ने महापौर निवास में वैदिक मंत्रो व पूजा के मध्य गृह किया प्रवेश

रायपुर – राजधानी शहर रायपुर के प्रथम नागरिक महापौर ने आज नगर पालिक निगम के पुराना नल घर पानी टंकी के पास स्थित महापौर निवास स्थान में वैदिक मंत्रो एवं पूजा के मध्य गृह प्रवेश किया। इस अवसर पर नगर पालिक निगम रायपुर के पार्षद प्रमोद मिश्रा ने 7 पंडितों सहित वैदिक मंत्रो का पूजा विधि करवाने सहित उच्चारण किया। महापौर ढेबर ने कहा कि वैदिक मंत्रो के उच्चारण के श्रवण से एवं पूजा होने से मन को मानसिक शांति की सहज व सरल तरीके से प्राप्ति होती है। उन्होने कहा कि उन्होने आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर निवास में शुभ मुहुर्त में नगर निगम के पार्षद प्रमोद मिश्रा के मार्गदर्षन में पंडितों द्वारा किये गये वैदिक मंत्रो एवं पूजा के मध्य गृह प्रवेष किया है।

sources

Comments are closed.