Chief Minister inaugurated Jawahar Bazar Business Complex
23 करोड़ 75 लाख रूपए की लागत से परिसर को दिया गया है नया स्वरूप
सुव्यवस्थित खरीदारी के साथ नागरिकों को मिलेगी पार्किंग की सुविधा
मुख्यमंत्री ने राजधानीवासियों को 36 करोड़ 25 लाख रूपए की लागत के 6 विभिन्न कार्यों की दी सौगात

रायपुर – मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज शाम राजधानी रायपुर के हृदय स्थल में जवाहर बाजार पार्किंग सह-व्यवसायिक परिसर का लोकर्पण किया। इस ऐतिहासिक व्यवसायिक परिसर का नवनिर्माण एवं जीर्णोद्धार रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा लगभग 23 करोड़ 75 लाख रूपए की लागत से किया गया है। जीर्णोद्धार में पुरानी बाजार के ऐतिहासिक मुख्य द्वार को यथावत रखा गया है, इससे इसकी खूबसूरती और भी बढ़ गई है। 

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज शाम राजधानी रायपुर में नागरिक सुविधाओं से संबंधित लगभग 33 करोड़ 25 लाख रूपए की लागत के 6 विभिन्न कार्यों का लोकार्पण कर राजधानीवासियों को सौगात दी। इनमें 3 करोड़ 28 लाख रूपए की लागत से निर्मित देवेन्द्र नगर स्थित स्वर्गीय श्री अनिल गुरूबक्षाणी चौक व सड़क चौड़ीकरण कार्य, लगभग 2 करोड़ 52 लाख रूपए की लागत से आक्सीजोन स्मार्ट रोड में कराए गए कार्य, लगभग 75 लाख रूपए की लागत से कलेक्टोरेट उद्यान में जनसुविधाओं के उन्नयन कार्यों और लगभग 6 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित नए सिटी कोतवाली थाना भवन तथा बूढ़ा तालाब में लगाए गए म्यूजिकल फाउंटेन भी शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि जवाहर बाजार पार्किंग सह-व्यवसायिक परिसर के जीर्णोद्धार से राजधानीवासियों को लंबे समय से शहर के मध्य में खरीदारी के लिए एक सुव्यवस्थित बाजार और गाड़ियों की पार्किंग की जरूरत पूरी होगी। नागरिकों को जहां रायपुर के हृदय स्थल में खरीददारी के लिए सुविधाजनक बाजार मिलेगा, वहीं उन्हें अब वाहनों के पार्किंग की समस्या से निजात भी मिलेगी। नए स्वरूप लिए इस तीन मंजिलें जवाहर बाजार पार्किंग सह-व्यवसायिक परिसर में 147 दुकानों का निर्माण किया गया है, द्वितीय एवं तृतीय तल में कमर्शियल उपयोग हेतु आठ-आठ व्यवसायिक कार्यालय बनाए गए हैं। जीर्णोद्धार उपरांत दशकों से किराएदार के रूप में पहले से व्यवसाय कर रहे 67 व्यवसायियों को मालिकाना हक भी दिया गया है। इस परिसर में 150 कार और 110 दुपहियां वाहनों की पार्किंग की सुविधा है। 

लोकर्पण के अवसर पर प्रदेश के गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, वनमंत्री श्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, विधायकगण सर्वश्री सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय, नगर निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर, सभापति श्री प्रमोद दुबे सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं नगर निगम के पार्षद, मुख्य सचिव श्री आर.पी. मंडल, रायपुर कलेक्टर डॉ. एस.भारतीदासन, नगर निगम कमिश्नर श्री सौरभ कुमार भी उपस्थित थे।

912 replies on “जवाहर बाजार व्यवसायिक परिसर का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण”