मिले 5,611 नए मरीज

लॉकडाउन-4 की शुरूआत के साथ ही देश और छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी कोरोना के नित नए मामले सामने आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में ही एक दिन मंगलवार को जहां 6 संक्रमित सामने आए हैं तो वहीं देश में कुल 5,611 नए मरीज हैं। इन्हें मिलाकर देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख के पार पहुंच गया है। जबकि 140 लोगों की मौत हुई है।


केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 6 हजार 750 हो गई है। इनमें से 61 हजार 149 सक्रिय मरीज हैं. जबकि अब तक 3 हजार 303 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले एक दिन में देश भर में कोरोना पॉजिटिव के 5 हजार 611 नए मामले दर्ज किए गए हैं. कोरोना से 140 मरीजों की मौत भी हुई है।
वहीं छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां मंगलवार को एक साथ 6 मामले सामने आते ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 101 तक पहुंच गया है। मंगलवार को राजनांदगांव के 4 और कोरोबा-मुंगेली में एक-एक कोरोना संक्रमित पाए गए। 101 संक्रमितों में से 59 अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं। बाकी का उपचार चल रहा है।

sources