नारायणपुर- वनमंडलाधिकारी नारायणपुर द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह 2020 का आयोजन किया जा रहा है। कोविड 19 महामारी के कारण वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह अंतर्गत होने वाले समस्त आयोजन ऑनलाइन/ व्हाट्सएप के माध्यम से पूर्ण किये जायेंगे। वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा, जिसमें निबंध लेखन, भाषण और स्लोगन लेखन शामिल है। 04 अक्टूबर को निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, जो वन्यप्राणी और ईको पर्यटन विकास, पर्यावरण संतुलन में वन्य प्राणियों का योगदान और छत्तीसगढ़ी संस्कृति से वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण विषय पर आधारित होगा। इसी प्रकार 5 अक्टूबर को भाषण कला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, जो पर्यावरण संतुलन में ंपक्षियों का योगदान, छत्तीसगढ़ी संस्कृति में वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण तथा वन्यप्राणी की सुरक्षा के उपाया (क्या करें एवं कन्या न करें) पर आधारित होगा। इसी प्रकार 6 अक्टूबर को स्लोगन लेख प्रतियोगिता आयोजित होगी, जो वन एवं वन्यप्राणी विषय पर केन्द्रीत होगी। 8 अक्टूबर को समापन कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण किया जायेगा। उक्त सभी कार्यक्रम प्रातः 11 बजे से सांयकाल 4 बजे तक ऑनलाईन आयोजित की जायेगी। 

कार्यालय वनमंडलाधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रतियोगिता में शामिल होने हेतु प्रतिभागियों को प्रातः 11 बजे के पूर्व दिए गए व्हाट्सएप नम्बरों पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है ,जिसके लिए आपको अपना नाम, कक्षा, विद्यालय का विवरण व्हाट्सएप करना होगा। निबंध लेखन प्रतियोगिता अधिकतम 200 शब्दों में होगी। भाषण कला में भाग लेने वाले विद्यार्थी पने भाषण का रिकार्डिंग आडियो/विडियों (अधिकतम 5 मिनट) वाट्सअप नंबरों 7646871206, 9424277117 और 9425596247 पर भेजेंगे।

One reply on “वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह 2020 : 8 अक्टूबर तक ऑनलाईन निबंध, भाषण और स्लोगन लेख प्रतियोगिता”